खतरनाक साबित हो सकता है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, IMD की तरफ से अलर्ट जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (15/06/2023): चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे गुजरात के तटीय क्षेत्र के नजदीक पहुंच रहा है लोगों में शंकाएं बढ़ती जा रही है। अब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर सरकार के तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गाया है। सबसे अधिक इसका प्रभाव गुजरात के कच्छ और द्वारका इलाके में देखने को मिल रहा है।

इस बीच आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के आने से देवभूमि द्वारका में भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ कच्छ, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है।

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ देवभूमि द्वारका के 290 किमी WSW और जखाऊ पोर्ट, गुजरात के 280 किमी WSW में स्थित है। चक्रवात के लैंडफॉल के समय 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है।

डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और गिर-सोमनाथ में आज 65-75 से लेकर 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।