डीयू, एएमयू समेत 105 विश्वविद्यालयों में होगा चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम। जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 जून 2023): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अनुसार, आगामी शैक्षणिक सत्र से 19 केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित देश भर के कुल 105 विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (FYUGP) शुरू करने जा रहे हैं। चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रमों के लिए चयन करने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, विश्व भारती विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय केंद्रीय जम्मू विश्वविद्यालय, सिक्किम विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय , श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजीव गांधी विश्वविद्यालय और हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार और तमिलनाडु के केंद्रीय विश्वविद्यालय भी सूची में शामिल हैं। अन्य विश्वविद्यालयों में 40 से अधिक डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय, 18 राज्य निजी विश्वविद्यालय और 22 राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 ने सिफारिश की थी कि स्नातक डिग्री या तो तीन या चार साल की अवधि की होनी चाहिए।
पहले साल की पढ़ाई पूरा करने के बाद छात्र अगर सिस्टम से बाहर आना चाहे तो उसे यूजी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दो साल के बाद यूजी डिप्लोमा और तीन साल की यूजी डिग्री मिलेगी। चार साल की पढ़ाई करने पर यूजी डिग्री (ऑनर्स ) दी जाएगी। अगर कोई छात्र चार साल के कोर्स में दाखिला लेता है तो वह तीन साल के बाद यूजी डिग्री लेकर जा सकता है। वहीं जिन यूनिवर्सिटीज में अभी तीन साल का कोर्स जारी रहेगा, वहां पर छात्र को यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक तीन साल में डिग्री मिलेगी। अगर ऐसी यूनिवर्सिटीज में तीन साल में ऑनर्स डिग्री का प्रावधान है, वहां पर उसी के हिसाब से डिग्री मिलेगी।।