टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/06/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में 14 और 15 जून को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने आज मंगलवार को ट्वीट करके दिया है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, “नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर नांगलोई स्टैंड पर 1200 मिमी डाया स्टॉर्म वाटर ड्रेन लाइन/चैम्बर के चल रहे पीडब्ल्यूडी कार्य के संरेखण में दौलत पुर और उजवा यूजीआरएस को फीडिंग करने वाली 1000 मिमी व्यास एमएस/पीएससी पाइपलाइन के प्लगिंग/शिफ्टिंग के कारण 14 जून को रात 09:00 बजे से प्रातः 09:00 बजे से 15 जून तक जलापूर्ति नहीं होगी।”
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, “ढांसा गांव, दौलत पुर, उजवा इस्सापुर, जाफरपुर, समसपुर, सुहेरा, मलिक पुर, काजी पुर गांव, बक्करगढ़, रावता मोर कालोनियों का समूह, चावला, पंडवाला कलां, पंडवाला खुर्द घुमनहेड़ा, मुंधेला कलां, मुंधेला खुर्द, बजरंग एन्क्लेव, लक्ष्मी विहार, मसूदाबाद और आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगा।”
दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से भर कर रख लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि आपातकालीन में पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने केंद्रीय कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 18001217744, 011-23513073 जारी किया है।