दिल्ली में इस साल पहली बार बिजली की मांग 7098 मेगावाट पर पहुंची

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13/06/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल पहली बार बिजली की मांग 7000 मेगावाट के आंकड़े को पार कर गई। आज यानी मंगलवार दोपहर 3:29 बजे बिजली की मांग 7098 मेगावाट पर पहुंच गई। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “इस साल पहली बार, दिल्ली में बिजली की मांग आज 7000 मेगावाट के आंकड़े को पार कर गई है और दोपहर 3:29 बजे 7098 मेगावाट पर पहुंच गई। बीआरपीएल और बीवाईपीएल के क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग आज क्रमश: 3103 मेगावाट और 1615 मेगावाट रही। यह सफलतापूर्वक मिला था।”