पटना -रांची रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल, कब तक शुरू होगा परिचालन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12 जून, 2023): पटना-रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी पूरी होने के बाद ट्रायल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का फर्स्ट ट्रायल कराया गया पटना रेलवे स्टेशन से ट्रेन तैयार रूपरेखा के मुताबिक सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई। 1:00 बजे के करीब रांची पहुंची। 2:20 पर दोबारा रांची से रवाना हुई है, ट्रेन 8:25 पर सुचारू रूप से ट्रायल को सफल कर पटना पहुंची।

पटना और रांची के बीच ट्रेन की शुरुआत होने का यात्रियों को बेसब्री से इंतजार है। ट्रायल के दौरान आम यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं थी। जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि सामान्य तौर पर यह ट्रेन 110 से 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। रविवार को ट्रायल रन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा “नियमित संचालन से पहले वंदे भारत का संचालन विशुद्ध रूप से परिचालन/ प्रायोगिक उद्देश्य, सुरक्षा जांच आदि के लिए किया गया।।