टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 जून 2023): आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों एवं योजनाओं को लेकर एवं प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं इंडिया एक्सपोसिशन मार्ट लिमिटेड द्वारा दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा में विशेष रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूपीआईटीएस के नाम से लोकप्रिय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन आगामी 21 से 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में टॉप सोर्सिंग प्लेटफॉर्म के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
इस खास यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के रोड शो कार्यक्रम में लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात संवर्धन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग क्षेत्र के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में अमित मोहन प्रसाद, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। वहीं मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव प्रांजल यादव और आईईएमल के चेयरमैन डॉ राकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस कड़ी में डॉ सुभाष गोयल चेयरमैन ऑफ एक्सपर्ट कमिटी ऑन टूरिज्म ने टेन न्यूज से खास बातचीत में कहा की सबसे पहले मैं योगी जी को , टूरिज्म डिपार्टमेंट , एंड राकेश कुमार जी को बहुत बहुत बधाई देता हूं इस कार्यक्रम के लिए। UPITS एक बहुत ही अच्छा विचार है और हर साल इससे काफी फायदा होने की संभावना भी है। टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ मिलकर हम पूरे विश्व से अच्छे खरीददार लाने की कोशिश करेंगे । और मुझे 100 प्रतिसत विश्वास है ये शो बहुत सफल बनेगा। किसी भी निवेशक के लिए सबसे जरूरी ये है की इसके निवेश का प्रतिफल क्या आ रहा है। और दूसरी बात की किसी भी निवेशक को उतर प्रदेश सरकार ने “वन विंडो क्लियरेंस ” प्रदान किया है जो बहुत ही अच्छा है , और तीसरी बात ये कि उचित मूल्य पर जमीन उपलब्ध होना , बिजली ,इत्यादि कारक है और भारत की राजधानी दिल्ली से नजदीक होना भी और हाईवे और सड़कों का कई जगहों से जुड़ना इन सब कारणों से up को बहुत बड़े स्तर पे मदद मिलता है।
इस रोड शो कार्यक्रम में प्रदर्शनी क्षेत्र के विशेषज्ञों और पेशेवरों और दिग्गज उद्यमियों कारोबारियों ने भाग लिया।