यूपी को भारत का नंबर -1 एक्सपोर्ट हब बना कर दिखाएंगे : Rajkumar Malhotra, Chairman FIEO | UPITS23

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 जून 2023): आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों एवं योजनाओं को लेकर एवं प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं इंडिया एक्सपोसिशन मार्ट लिमिटेड द्वारा दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा में विशेष रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूपीआईटीएस के नाम से लोकप्रिय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन आगामी 21 से 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में टॉप सोर्सिंग प्लेटफॉर्म के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

आज के इस खास यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के रोड शो कार्यक्रम में लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात संवर्धन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग क्षेत्र के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में अमित मोहन प्रसाद, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। वहीं मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव प्रांजल यादव और आईईएमल के चेयरमैन डॉ राकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस कड़ी में FIEO के चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा ने टेन न्यूज से खास बातचीत में कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उतर प्रदेश हर मामले में जैसे उद्योग, व्यापार, रोजगार में नंबर 1 पर है । UPITS सरकार की बहुत सराहनीय सोच है , और इससे एक नही कई प्रकार के फल उत्पन्न होने जा रहे फिर वो चाहे रोजगार के लिए हो , उतर प्रदेश राज्य के लिए , या यहां के हर नागरिक के लिए ।
कुछ वर्ष पहले से अभी की स्तिथि बेहद अच्छी है और UP हर जगह नंबर 1 है , अब ट्रेड और एक्सपोर्ट में भी नंबर 1 होने जा रहा है। FIEO को UPITS का भागीदार बनाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया। और कहा कि उतर प्रदेश को भारत का नंबर 1 एक्सपोर्ट हब बना कर दिखाएंगे ।

इस रोड शो कार्यक्रम में प्रदर्शनी क्षेत्र के विशेषज्ञों और पेशेवरों और दिग्गज उद्यमियों कारोबारियों ने भाग लिया।