मोदी सरकार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल का शक्ति प्रदर्शन, कल रामलीला मैदान में करेंगे महारैली

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (10/06/2023): दिल्ली में अफसरों के तबादले और पोस्टिंग को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ कल दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की तरफ से महारैली का आयोजन किया जा रहा है। महारैली को लेकर आम आदमी पार्टी के तरफ से रामलीला मैदान में लगातार तैयारियां की जा रही है।

रामलीला मैदान में तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि रामलीला मैदान में महारैली को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है भारी संख्या में लोग जुटेंगे इसे देखते हुए पानी और मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के तमाम सांसद और विधायक शामिल होंगे। पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के तरफ से डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया है और लोगों से आग्रह किया गया है कि भारी संख्या में रामलीला मैदान में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज करें।।