Big Breaking: वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी भीषण आग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/06/2023): दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचा लिया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना गुरुवार देर रात हुई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि “हमें 11.35 पर एक अस्पताल में आग की सूचना मिली। हमें 20 बच्चों के फंसने की सूचना मिली थी। आग बेसमेंट में लगी थी और बच्चें पहले माले पर थे, हमने आग को समय रहते बुझा दिया और बच्चों व नर्स को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, सभी सुरक्षित हैं।”

आपको बता दें आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।