23 जून को पटना में गोलबंद होगा विपक्ष, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 जून 2023): 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं। इस बाबत बिहार के पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी पार्टियों के लिहाज से एक अहम बैठक होनी है। बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी।जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि 12 जून को होने वाली बैठक अब 23 जून को पटना में होगी। बैठक में आगामी रूपरेखा तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस बैठक को लेकर कांग्रेस नेता खड़गे, राहुल गांधी के अलावा एनसीपी नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वामपंथी दलों के नेताओं में डी राजा, सीताराम येचुरी और दीपांकर भट्टाचार्य ने अपनी सहमति दे दी है।