विकास कार्यों को लेकर डॉ. शैली ओबेरॉय ने एमसीडी अधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08/06/2023):  करोल बाग जोन के विकास कार्यों को लेकर दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश कुमार गोयल के साथ कल यानी बुधवार को दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बात की जानकारी दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने ट्विटर पर तस्वीरें करके दी है।

दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बताया कि इस बैठक में जोन के हिसाब से पार्कों का सौंदर्यीकरण, सीवर परियोजना, कूड़ा उठाने की और सफ़ाई की व्यवस्था पर चर्चा हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विजन को लेकर दिल्ली को साफ और सुंदर बनाएंगे।

दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने ट्वीट में लिखा है, “डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश कुमार गोयल के करोल बाग जोन के विकास कार्यों पर MCD अधिकारियों के साथ बैठक की। जोन के हिसाब से पार्कों का सौंदर्यीकरण, सीवर परियोजना, कूड़ा उठने की और सफ़ाई की व्यवस्था पर चर्चा हुई। सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन को साथ लेकर, दिल्ली के चप्पे चप्पे को साफ़ और सुंदर बनाएंगे।”