टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08 जून 2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को नया संसद भवन समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत 10 दिसंबर 2020 को नई संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इस बिल्डिंग को आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने डिजाइन किया है। बिमल पटेल ने नई संसद भवन का आकार त्रिकोणीय रूप में दिया है। नई संसद भवन को त्रिकोणीय आकार इसलिए दिया गया है क्योंकि सभी धर्मों में त्रिकोणीय ज्यामिति का बहुत महत्व है। 64 वर्षीय बिमल पटेल एक प्रसिद्ध आर्किटेक्ट है। यह गुजरात में बेस्ड एचसीपी डिजाइन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर भी हैं।
बिमल पटेल को आर्किटेक्ट में 30 वर्ष से अधिक का अनुभव है वर्तमान में वो अहमदाबाद की सीईपीटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी हैं। नई संसद भवन के अलावा इन्हें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और साबरमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को भी लीड और डिजाइन करने का श्रेय विमल पटेल को जाता है। इसके अलावा इन्होंने आईआईएम अहमदाबाद, आगा खान एकेडमी, टाटा सीजीपीएल टाउनशिप जैसी महत्वपूर्ण कंपनियों को भी डिजाइन किया है। इनके इन सराहनीय कार्यों के लिए इन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं, जिसमें पद्मश्री सम्मान भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी बताया है कि नई संसद भवन के प्रोजेक्ट के लिए बिमल पटेल की फॉर्म को 229.75 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।।