बड़ी खबर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में धारा 144 लागू बंद की गई इंटरनेट सेवाएं, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

महाराष्ट्र (08 जून 2023): महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस ने कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से 2 नाबालिग हैं हाल में हुई घटना को लेकर कोई अफवाह नहीं फैल पाए इसलिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट बैन कर दिया है और धारा 144 भी लागू कर दी है।

इसके अलावा कोल्हापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर औरंगज़ेब का स्टेटस लगाने के मामले में 2 FIR दर्ज की थी । इन दोनों FIR में कुल 5 नाबालिगों को गिरफ़्तार किया गया और उनको जुविनायल कोर्ट में पेश कर बालसुधार गृह भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “अकोला और शेगांव में स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस बल तैनात है. राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने व्यक्तिगत रूप से अकोला का दौरा किया, जबकि राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शेगांव में स्थिति की समीक्षा की.”

पथराव करने पर हुआ विवाद और फैली हिंसा

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मंगलवार (6 जून) को कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया। दूसरे दिन कुछ स्थानीय लोगों ने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया स्टेटस में लगाया था। इसके बाद आस-पास के इलाकों के राजनीतिक और सामाजिक संगठन बुधवार को प्रदर्शन करने के लिए उतर आए। इस प्रदर्शन के दौरान किसी ने भीड़ पर पथराव कर दिया, और इस पथराव के बाद स्थिति बिगड़ गई और इलाके में हिंसा फैल गई।।