टेन न्यूज नेटवर्क
खडुल (06 जून 2023): माता जगत तारिणी मंदिर खडुल में 04 जून से 06 जून तक तीन दिवसीय भव्य धार्मिक यज्ञ एवं समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दिव्य एवं भव्य धार्मिक यज्ञ में माता की पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया है।
माता के अन्यन्य भक्त एवं इस भव्य समारोह के मुख्य आयोजक डॉ राकेश शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी इंदु शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ की पूर्णाहुति चामुंडा मंदिर के मुख्य पुजारी ओम ब्यास के पौरोहित्य में किया। ज्ञात हो कि सनातन धर्म एवं दर्शन में हवन यज्ञ का एक विशेष महत्व है, संतो, पंडितों एवं भक्तों की मानें तो हवन यज्ञ से यज्ञ स्थल के आसपास के सभी नकारात्मक ऊर्जा एवं शक्तियों का नाश होता है। साथ ही देवीय शक्ति के विजय का सूचक माना जाता है हवन यज्ञ।
बता दें कि हवन यज्ञ के दौरान अग्नि प्रज्वलित कर ब्रम्हांड के पंचतत्वों को उसमें समाहित कर वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हैं और इसके उपरांत कपूर आरती की जाती है और शंखनाद कर देवीय शक्ति के विजय, और असुर एवं नकारात्मक शक्तियों के नाश और पूरे विश्व के मंगल की कामना करते हैं।