NIRF Ranking 2023: देशभर में ओवरऑल रैंकिंग में IIT मद्रास का रहा दबदबा, शीर्ष कॉलेज की रैंकिंग में मिरांडा हाउस ने मारी बाजी

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (05/06/2023): शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री, डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने आज नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2023 जारी कर दी है । इस लिस्ट में ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो पहले स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास रहा है, जबकि दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु है। वहीं, तीसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने प्राप्त किया है। आईआईटी बॉम्बे चौथे, आईआईटी कानपुर पांचवें, एम्स नई दिल्ली छठे, सातवें नंबर आईआईटी खड़गपुर, आठवें पर आईआईटी रुड़की, नौवें नंबर पर आईआईटी गुवहाटी है और 10वां नंबर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली को मिला।

वही शीर्ष कालेज रैंकिंग की सूची में मिरांडा हाउस, नई दिल्ली ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि पिछले वर्ष की तरह ही क्रमश: हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली ने दूसरा स्थान और प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई तीसरे स्थान पर है ।

यूनिवर्सिटी रैंकिंग की बात करे तो ,इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु पहले स्थान पर है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली दूसरे नंबर रहा है। जामिया मिलिया इस्लामिया को तीसरी रैंक मिली है। जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता चौथे स्थान, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी पांचवें स्थान पर है ।

ये रैंकिंग कुल 12 कैटेगरीज के लिए जारी हुई है। रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है। इस रैंकिंग की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी।इस साल 8 हजार से अधिक संस्थानों ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया था।।