बिहार में 1700 करोड़ की लागत से बन रहा पुल नदी में गिरा, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05/06/2023): बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां लगभग 1700 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन पुल ‘महासेतु’ नदी में गिर गया। जानकारी के मुताबिक अगुवानी घाट से सुल्तानगंज तक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक रविवार को गिर गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के जानहानि की कोई खबर नहीं है।

जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त काम बंद हो चुका था। इस वजह से पुल पर कोई मजदूर नहीं था। जैसे ही पुल गंगा में गिरा, नदी की पानी की कई फीट ऊंची लहरें उठीं। सड़क किनारे बैठे लोग सहम गए। पुल गिरने की घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया। बता दें, यह पुल पिछले साल भी गिर चुका है।
हालांकि सरकार और विभाग इसकी जांच कराने की बात कही है। पुल गिरने की घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया। यह दूसरी बार है जब यह पुल गिरा है।।