दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना, इस दिन से तापमान में होगी वृद्धि

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/06/2023): दिल्ली-एनसीआर का मौसम बीते कई दिनों से सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा कि “ईरान पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 4-5 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की वर्षा की संभावना है। अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और दिल्ली एनसीआर में बहुत हल्की बारिश होने की उम्मीद है।इसके बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद है।”

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी राजधानी दिल्ली में गरज और बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना उम्मीद जताया है।