टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (02/06/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 3 और 4 जून को पानी नहीं आएगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी गुरुवार को ट्वीट करके दिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि “एसी-01 नरेला में होलंबी कलां इनलेट लाइन पर 2 नंबर फ्लो मीटर लगाने के कारण 3 जून को प्रातः 10.00 बजे से 4 जून को प्रातः 06.00 बजे तक 18 घंटे का शटडाउन आवश्यक है। इससे कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।”
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, बख्तावरपुर, झांगोला, तिगीपुर, कुशक नंबर-III, मोहम्मदपुर, रमजान पुर, सिंघू, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जींदपुर, बकोली, खामपुर, बुधपुर, हमीदपुर गांव, होलंबी कलां, होलंबी खुर्द, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, नयाबांस, मामूरपुर, पाना उद्यान/पापोसियान नरेला, नरेला की यू/ए कॉलोनियां, नरेला की नियमित कॉलोनियां, जेजे क्लस्टर नरेला, डीडीए क्षेत्र नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (DSIDC) नरेला और मेट्रो विहार फेज-I और II होलंबी कलां गांवों के पास, नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिम पुर गांव, संत नगर, बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव और लिबासपुर गांव में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से भर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने केंद्रीय कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916 और वाटर इमरजेंसी नंबर 9650291442 जारी किया है।