टेन न्यूज नेटवर्क
जयपुर (02 जून 2023): EPCH द्वारा “A Symposium on Handicrafts Vision 2030” का भव्य आयोजन आईटीसी राजपुताना जयपुर में हुआ। जिसमें सैकडो दिग्गज निर्यातक एवं कारोबारी शामिल हुए एवं हज़ारों निर्यातकों ने इसे टेन न्यूज़ यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देखा। विचार मंथन कार्यक्रम में “तीन गुना तीस तक” अर्थात् साल 2030 तक हस्तशिल्प उद्योग को तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा गया। 2030 तक हैंडिक्राफ़्ट्स डिज़ाइन , पैकेजिंग और आर्ट में किस तरह के बदलाव आ सकते है , फैशन और लाइफ स्टाइल इंडस्ट्री के ट्रेंड्स किस तरह हैंडिक्राफ़्ट के अंतरराष्ट्रीय मांग को प्रभावित कर सकते है , भारतीय संस्कृति एवं विरासत का भारतीय उत्पादों की मांग पर क्या प्रभाव होगा , फैशन एवं लाइफ स्टाइल में बदलाव , ब्रांडिंग किस तरह करे आदि विषयों पर बहुत ही सार्थक, उपयुक्त एवं बहुआयामी चर्चा हुई ।
जयपुर के जाने माने निर्यातक बाबूलाल दोषी ने टेन न्यूज से विशेष बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाला समय भारत के लिए बहुत अच्छा है। आज भारत जो उत्पाद बना रहा है वो चीन भी नहीं बनाता और हमारा उत्पाद चीन में भी निर्यात होता है। देसी डिजाइनिंग को लेकर उन्होंने बताया की हमारे पास डिजाइनिंग का ढेर है , हम पुराने डिजाइन को नए तरीके से बनाते है । हाथो का काम थोड़ा मुश्किल होता है तो हम मशीनों का प्रयोग करते है ।अभी ब्लॉग प्रिंट करना थोड़ा मुश्किल होता है तो उसे स्क्रीन प्रिंट या डिजिटल प्रिंट कर देते है।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यक्रम में ईपीसीएच के पूर्व चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा, फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलीयानी, फ्लैट वर्ल्ड की निदेशक पूजा रौतेला, सेंट गोबेन के प्लांट मैनेजर टी.के. चक्रबर्ती सहित अलग अलग कंपनियों के सैकड़ो दिग्गज निर्यातक कारोबारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को हज़ारों निर्यातकों ने टेन न्यूज़ इंडिया यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देखा।।