टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30/05/2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज मंगलवार को दिवंगत कोरोना योद्धा गायत्री शर्मा के परिवार से मुलाकात कर 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट में लिखा है, “मोतिया खान, पहाड़गंज निवासी स्वर्गीय गायत्री शर्मा जी जो फ्रंट लाइन वर्कर थी, कोरोना के समय कोरोना मरीजों की सेवा करते- करते उनका स्वर्गवास हो गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर उनके बलिदान को सम्मानित करते हुए आज उनके परिजनों को 1 करोड़ की सम्मान राशि सौंपी।”
आपको बता दें कि गायत्री शर्मा जीटीबी अस्पताल की नर्स थी। 2021 में कोविड महामारी के दौरान रोगियों की सेवा करने के दौरान संक्रमित होने से उनका निधन हो गया था। इससे पहले भी दिल्ली सरकार कई कोरोना योद्धा के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक देकर सम्मानित कर चुके हैं।