दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने की बैठक, कहा- दिल्ली में बनाई जाएगी नई पार्किंग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30/05/2023): दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने कल यानी सोमवार को दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में पार्किंग और विज्ञापन विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने सोमवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

शैली ओबरॉय ने बताया कि इस बैठक में नई पार्किंग साइट बनाने को लेकर चर्चा की गई है। उन्होंने दिल्ली में नई पार्किंग बनाई बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दी है। उन्होंने बताया कि इससे काफी हद तक सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों में कमी आएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली को अवैध पार्किंग से मुक्त कर ट्रैफिक जाम मुक्त किया जाएगा।

शैली ओबरॉय ने ट्वीट में कहा है, “MCD मुख्यालय में पार्किंग और विज्ञापन विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें नई पार्किंग साइट बनाने को लेकर चर्चा की गई। दिल्ली में नई पार्किंग बनाई जाएंगी। इससे काफी हद तक सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों में कमी आएगी दिल्ली को अवैध Parking से मुक्त कर Traffic Jam फ्री किया जाएगा।”