दिल्ली HC से मनीष सिसोदिया को लगा झटका, जमानत याचिका खारिज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30/05/2023): दिल्ली उच्च न्यायालय से आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब नीति के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार से संबंधित आरोप के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि “मनीष सिसोदिया (आवेदक) एक शक्तिशाली व्यक्ति होने के नाते, उनके गवाहों को प्रभावित करने की संभावना है।”

आपको बता दें आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 मार्च को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में न्यायिक हिरासत में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।