टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 मई 2023): मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक हुई। जिसमें राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ मौजूद रहे।
मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लंबी चर्चा चली। हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली, हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली है।
प्रेस से बात करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई है। चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने जो एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने की बात कही है हमसभी उनकी बातों से सहमत हैं।।