नए संसद भवन के उद्घाटन पर बोले गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, ‘नए युग के सूर्योदय का साक्षी बन रहा हूं’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28/05/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर राष्ट्र के नाम समर्पित किया। पीएम ने नए संसद भवन के भीतर सेंगोल की स्थापना भी की है। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने ट्विट करते हुए कहा कि ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव्य-भव्य संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया है। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन में सेंगोल को किया स्थापित। भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है, Mother of Democracy भी है। भारत आज वैश्विक लोकतंत्र का भी बहुत बड़ा आधार है। लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, एक संस्कार है, एक विचार है, एक परंपरा है।”

आगे सांसद डॉ महेश शर्मा ने ट्विट करते हुए कहा कि “सत्यमेव जयते’ नवनिर्मित संसद भवन के प्रवेश द्वार से भारत के गौरवशाली लोकतंत्र के एक नए युग के नए सूर्योदय का साक्षी बन रहा हूं। संसद भवन के प्रवेश द्वार से भारत के गौरवशाली लोकतंत्र के एक नए युग के नए सूर्योदय का साक्षी बन रहा हूं। धन्यवाद है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता नव्य-भव्य संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक बता रहे हैं।।