साहित्यकार कपिल कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय साहित्य सेतु सम्मान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 मई 2023): हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश पार्लियामेंट) में हिन्दी अकादमी, मुंबई एवं कथा यूके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार कपिल कुमार को “अंतरराष्ट्रीय साहित्य सेतु सम्मान” से सम्मानित किया गया। बता दें कि कपिल कुमार को उनकी राष्ट्रीय चेतना, सारस्वत साधना, साहित्य के प्रति प्रेम, साहित्य के माध्यम से भारत तथा ब्रिटेन के बीच सेतु निर्माण, के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मान पाकर अभिभूत कपिल कुमार ने कहा कि ” हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटिश सांसद आदरणीय वीरेंद्र शर्मा, भारतीय उच्चायोग के मंत्री समन्वय आदरणीय दीपक चौधरी, काउंसलर आदरणीय जाकिया जुबैरी के हाथों ‘अंतरराष्ट्रीय साहित्य सेतु सम्मान पाकर अभिभूत हूं।’ इस कार्यक्रम में भारत से लगभग चालीस साहित्यकारों ने भाग लिया। आदरणीय तेजेंद्र शर्मा जी का आभार कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा। पुरस्कृत हुए अन्य सभी साहित्यकार मित्रों को हार्दिक बधाई।”

बता दें कि कल यानि शनिवार को हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश पार्लियामेंट) में हिन्दी अकादमी, मुंबई एवं कथा यूके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार कपिल कुमार को “अंतरराष्ट्रीय साहित्य सेतु सम्मान” से सम्मानित किया गया।