नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी संग्राम जारी, NCP नेता सुप्रिया सुले ने क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/05/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन कर देश को समर्पित कर दिया है। इस उद्घाटन समारोह का कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई अन्य 20 विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया। तो वहीं इस पर NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया सामने आई है।

NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि “बिना विपक्ष की उपस्थिति के नए संसद भवन का उद्घाटन संपन्न नहीं हो सकता, इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है। ये एक अधूरा कार्यक्रम है। 3 दिन पहले हमें व्हाट्सएप पर निमंत्रण भेजा गया। वे फोन पर विपक्ष के नेताओं से संपर्क कर सकते थे।”

उन्होंने आगे कहा कि “पुराने संसद भवन से हमारी यादें जुड़ी हुई हैं। हम सभी पुराने संसद भवन से प्यार करते हैं, वह भारत की आज़ादी का वास्तविक इतिहास है। लेकिन अब हमें नए संसद भवन में जाना होगा।”