पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों को किया सम्मानित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/05/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर आज रविवार को देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के अंदर सेंगोल भी स्थापित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। उसके बाद ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना की गई। इस उद्घाटन समारोह में जहां बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। तो वहीं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई अन्य विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे।