टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (27/05/2023): सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। कल इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इससे पहले हिंदुस्तान में संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी वार पलटवार जारी है। विपक्ष की लगभग 20 पार्टियों ने ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए।
विपक्ष के तमाम नेताओं ने कहा है कि वर्तमान राष्ट्रपति आदिवासी समाज से हैं, दलित हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी उन्हें समारोह में नहीं बुला रही है। यह आदिवासी और दलित का अपमान है। इस बीच सरकार का कहना है कि संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मौके पर राजनीति नहीं करना चाहिए विपक्ष को इस पर विचार करना चाहिए यह बिल्कुल राजनीति से अलग है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य के खिलाफ समुदायों/समूहों के बीच भेदभाव को बढ़ावा देने के इरादे से नए संसद भवन के उद्घाटन के आयोजन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। जोकि धारा 121, 153ए, 505 और 34 IPC के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।।