अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने का मांगा समय

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/05/2023): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ संसद में कांग्रेस का समर्थन मांगने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। इस बात की जानकारी अरविंद केजरीवाल ने आज गुरूवार को ट्वीट करके दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “भाजपा सरकार द्वारा पारित अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ संसद में कांग्रेस का समर्थन लेने और संघीय ढांचे और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर सामान्य हमले पर चर्चा करने के लिए आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे जी और श्री राहुल गांधी जी से मिलने का समय मांगा।”

बता दें कि दिल्ली में अधिकारियों की तैनाती और तबादले को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल समर्थन जुटाने के लिए लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से मिल चुके हैं।