नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में लॉन्च होगा 75 रुपए का विशेष सिक्का, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली (26/05/2023): सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार की तरफ से विशेष तैयारियां की गई है। 28 तारीख को सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हवन और पूजा से की जाएगी।

लेकिन संसद भवन के उद्घाटन से पहले हिंदुस्तान में सियासी बवाल मचा हुआ है। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन पर आपत्ति जताते हुए मांग कर रहा है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। संसद भवन के उद्घाटन समारोह में विपक्ष की 20 पार्टियां शामिल नहीं होगी तमाम पार्टियों ने बहिष्कार का ऐलान किया है।

संसद भवन उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ₹75 का सिक्का जारी करेंगे। वित्त मंत्रालय 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का विशेष सिक्का लॉन्च करेगा। ₹75 के सिक्के पर नए संसद भवन का फोटो के साथ अशोक चक्र अंकित किया जाएगा।।