दिल्ली के गावों का कायाकल्प करेगी केजरीवाल सरकार, मंत्री गोपाल राय ने की बैठक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25/05/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांवों के विकास को लेकर दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज गुरूवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बात की जानकारी विकास मंत्री गोपाल राय ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।

विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार 118 नई योजनाओं के तहत ₹242 करोड़ की लागत से गावों का कायाकल्प करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

विकास मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट में लिखा है, “दिल्ली के गांवों के विकास को लेकर आज सचिवालय में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक। 118 नई योजनाओं के तहत ₹242 करोड़ से दिल्ली के गावों का कायाकल्प करेगी केजरीवाल सरकार। संबंधित विभागों को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के दिए गए सख्त निर्देश।”