संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी संग्राम जारी, अरविंद केजरीवाल ने कह दी बड़ी बात

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25/05/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह से पहले इसे लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है जो कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देशभर का SC और ST समाज पूछ रहा है कि क्या उन्हें अशुभ माना जाता है, इसलिए नहीं बुलाते?

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “प्रभु श्री राममंदिर के शिलान्यास पर मोदी जी ने तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। नये संसद भवन के शिलान्यास पर भी मोदी जी ने श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। अब नये संसद भवन के उद्घाटन को भी मौजूदा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू के हाथों से नहीं करवा रहे। देशभर का SC और ST समाज पूछ रहा है कि क्या हमें अशुभ माना जाता है, इसलिए नहीं बुलाते?”

आपको बता दें कि कल यानी बुधवार को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने सामूहिक रूप से नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।