टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/05/2023): जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने की वजह से गिर गए जिसके बाद उन्हें आज गुरूवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अब सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ने की वजह से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) से लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ गई है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
वहीं इससे पहले जेल अधिकारी का बयान सामने आया था। जेल अधिकारी ने कहा था कि “आज सुबह करीब 6 बजे बंदी सत्येंद्र जैन सीजे-7 के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए, जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के कारण निगरानी में रखा गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की। उनके विटल्स सामान्य थे। पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया।”
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 मई को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था और तब से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।