AAP सांसद सुशील गुप्ता ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24/05/2023): दिल्ली में कथित तौर पर अवैध शराब घोटाले को लेकर लगातार ईडी और सीबीआई का कार्रवाई जारी है। आज सुबह हमारी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के कुछ सहयोगियों पर ईडी ने शिकंजा कसा। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि ये कारवाई राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित है।

सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के अच्छे कामों को रोकने के लिए हर तरीके का हथकंडा अपना रही है। दिल्ली में झूठी शराब नीति घोटाला की कहानी रची गई है। शराब घोटाला नाम की कोई चीज है ही नहीं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बेहतर काम किया है।

वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का आम आदमी पार्टी के द्वारा बायकॉट करने वाले सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपति सर्वोच्च पद पर बैठी हैं। लेकिन उनको इस उद्घाटन समारोह से दूर किया गया है। इसलिए आम आदमी पार्टी समारोह से दूर रहेगी।।