पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/05/2023): दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद आज सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अब सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। अत्याचारी भाजपा को भगवान भी माफ नहीं करेंगे। तो वहीं अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी दिल्ली के वरिष्ठ नेता डाॅ. हर्षवर्धन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल जी जैसा झुठे नेता न हुआ है और शायद न भविष्य में होगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है कि “न भूतो, न भविष्यति! सचमुच देश की राजनीति में अरविंद केजरीवाल जी जैसा झुठेला नेता न हुआ है और शायद न भविष्य में होगा। अब तो लोगों ने आम आदमी पार्टी के सुधरने की आस भी छोड़ दी है। अरविंद केजरीवाल जी, सत्येंद्र जैन जी को जेल कोर्ट ने भेजा है, भारतीय जनता पार्टी ने नहीं। सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।”

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि “सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।”