टेन न्यूज नेटवर्क,
नई दिल्ली (22 मई 2023): सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट के अंतर्गत बने नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इससे पहले वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कई ट्वीट किया कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी कभी तो बड़ा दिल दिखाएं। इस बीच टेन न्यूज से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा की संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी मानती है की संविधान में सबसे बड़ा कद राष्ट्रपति का है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ये मांग करती है कि राष्ट्रपति को ही नया संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।
उदित राज ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति का सम्मान करना चाहते हैं, वह एक महिला है, आदिवासी क्षेत्र से आती है अगर वह उद्घाटन करेंगे तो यह महिलाओं का सबसे बड़ा सम्मान होगा।।