टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (22/05/2023): दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश जारी करने के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है। केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान करने का आरोप लगा रही है।
इस बीच दिल्ली में अफसरों के तबादले वाले केंद्र के तरफ से लाए गए अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के हक़ों पर 11 जून को रामलीला मैदान में महा रैली होगी उससे पहले घर-घर में जाकर लोगों से इस पर चर्चा करेंगे।
गोपाल राय ने कहा कि पीएम मोदी की तानाशाही के ख़िलाफ़ महारैली होगी। केंद्र सरकार जो अध्यादेश लाई है, ये एक प्रयोग है जो बाद में पूरे देश में लागू करेंगे। इस अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली की जाएगी। सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि दिल्ली के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस महारैली में शामिल हों। हम पूरे देश में मोदी सरकार की तानशाही के ख़िलाफ लड़ाई लड़ेंगे।।