टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/05/2023): पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी मार्लोना ने कल यानी गुरुवार को स्कूल निर्माण में देरी को लेकर इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। रोहिणी सेक्टर-6 के नए स्कूल ब्लॉक के निर्माण में देरी पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी मार्लोना ने एजेंसी को चेतावनी देते हुए निर्देश दी है कि निरीक्षण के दौरान पाई खामियों को 10 दिन के अंदर दूर नहीं किया जाता है तो एजेंसी भी अपने ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन के लिए तैयार रहे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी मार्लोना ने कहा कि केजरीवाल सरकार में स्कूलों के मामले में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और स्कूलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे।।