कैबिनेट की हुई बैठक, आईटी हार्डवेयर के लिए PLI स्कीम को मिली मंजूरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/05/2023): केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज बुधवार को बैठक की गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है। उन्होंने बताया कि आईटी हार्डवेयर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) को आज बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि “इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में इस साल 100 बिलियन डॉलर का उत्पादन इस वर्ष देश में हुआ है। इसके साथ ही पिछले साल 11 बिलियन डॉलर के मोबाइल का रिकॉर्ड निर्यात किया गया। ‘PLI फॉर आईटी हार्डवेयर’ को आज कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है।”

उन्होंने आगे बताया कि “टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 42 कंपनियों ने पहले साल में 900 करोड़ रुपए का निवेश करना था उसकी जगह 1600 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।”