बड़ी खबर: कर्नाटक में 48 घंटे के भीतर हो जाएगी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/05/2023): कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने धमाकेदार जीत हासिल की है। लेकिन कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। घोषणा खड़गे साहब द्वारा की जाएगी। अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है।”

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है। जबकि भारतीय जनता पार्टी को 66 सीटें मिली हैं। तो वहीं जेडीएस और अन्य को 23 सीटें मिली है।