‘यही रात अंतिम,यही रात भारी…’, कल होगा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव। जानें, किसका पलड़ा है भारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 मई 2023): 17 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) का चुनाव होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अदिश सी अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं। इस बाबत 16 मई 2023 यानि आज शाम को अपनी दावेदारी पेश करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अग्रवाल ने कहा कि वह क्यों इस पद के दावेदार होने चाहिए।

चुनाव जीतने के बाद करेंगे ये काम

इस विषय में सभागार को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अग्रवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक हमेशा अपने कार्य के प्रति उपस्थित रहेंगे। नीति विश्लेषण केंद्र के वह सभी सदस्य जिन्हें चैंबर्स नहीं दिए गए हैं। वह उनके चैंबर्स की व्यवस्था करवाएंगे जिसमें एक टेबल, 3 कुर्सियां और सामान रखने के लिए एक अलमीरा भी देंगे। जिसका कोई किराया और खर्च नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में एक और योजना के क्रियान्वयन करने की बात कही है। जिसके अंतर्गत वह सभी वरिष्ठ अधिवक्ता जिनकी वार्षिक आय दस करोड़ से अधिक है। वह अपनी वार्षिक आय के 10% को स्पेशल क्रिएटिव फंड में डोनेट करेंगे। इस योजना के क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व योजना से जुड़े सभी वरिष्ठ सदस्यों के हाथों में होगा। इस विषय में डॉ अग्रवाल ने बताया कि वह 40 वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मौखिक रूप से संपर्क कर चुके हैं और वह उनकी इच्छा से सहमत भी हैं। जिन वरिष्ठ अधिवक्ताओं में मुंबई हाई कोर्ट,आंध्र प्रदेश, मद्रास, तेलंगाना और केरला हाई कोर्ट के अधिवक्ता हैं। इस विषय में उन्होंने 25 अप्रैल 2023 को भारत के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र लिखा है। और इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बजट पास करने का आग्रह किया है। उन्होंने सुप्रीम टावर के निर्माण और 500 नए चैंबर्स बनाने की बात भी कही है। अपनी चुनाव प्रस्ताव को उन्होंने सभागार के सभी सदस्यों के सामने रखा। हालांकि अभी चुनाव होने और परिणाम आने का इंतजार है।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव से संबंधित सभी खबरों के लिए टेन न्यूज नेटवर्क के साथ बने रहें।।