राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलाया जा रहा है ‘ऑपरेशन कवच’, स्पेशल CP क्राइम रविंद्र यादव ने दी जानकारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/05/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ड्रग की सप्लाई ख़त्म हो और युवाओं-बच्चों तक ड्रग्स न पहुंचे इसके लिए पूरी दिल्ली में ऑपरेशन कवच चलाया गया है। ऑपरेशन कवच अभियान ड्रग फ्री इंडिया और ड्रग फ्री दिल्ली के तहत चलाया जा रहा है। दिल्ली के स्पेशल CP क्राइम रविंद्र यादव ने ‘ऑपरेशन कवच’ की जानकारी दी है।

इस मामले में जानकारी देते हुए आज सोमवार को दिल्ली के स्पेशल CP क्राइम रविंद्र यादव ने बताया कि “ऑपरेशन कवच के तहत ड्रग की सप्लाई ख़त्म हो, युवाओं-बच्चों तक ड्रग्स न पहुंचे इसे लेकर सुरक्षा कवच बनाना है। यह कवच पूरी दिल्ली में बनाया गया है।”

स्पेशल CP क्राइम रविंद्र यादव ने आगे कहा कि “ड्रग फ्री इंडिया और ड्रग फ्री दिल्ली के तहत यह अभियान किया जा रहा है। इसके तहत 60 किलो गांजा, हेरोइन और शराब ज़ब्त हुए, इसके आगे के सोर्स क्या हैं, यह कहां से आ रहा है इसकी जांच जारी है।”