टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (14/05/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) में जन शक्ति प्रदर्शनी का दौरा किया। इस प्रदर्शनी में स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, भारत के पूर्वोत्तर, नारी शक्ति और योग, आयुर्वेद जैसे मन की बात में शामिल विषयों पर भारत के शीर्ष कलाकारों के काम शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलाकृतियों को देखने के बाद ट्विटर पर अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें भी शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में जन शक्ति का दौरा किया। यह मन की बात एपिसोड के कुछ विषयों पर आधारित कला के अद्भुत कार्यों की प्रदर्शनी है। मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है।”
आपको बता दें कि जिन कलाकारों ने जन शक्ति में योगदान दिया है, उनमें मनु और माधवी पारेख, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर, जगन्नाथ पांडा और अन्य जैसे शीर्ष नाम शामिल हैं।