WFI के अध्यक्ष पद से हटे बृजभूषण शरण सिंह, कुश्ती संघ के अधिकारियों पर भी लगा प्रतिबंध

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली, (14/05/2023): भारतीय ओलंपिक संघ ने बड़ा फैसला लेते हुए महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को WFI के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। बृजभूषण सिंह नहीं अब एड-हॉक कमेटी देखेगी WFI का काम-काज, इसके साथ हीं 45 दिन में होंगे चुनाव।

IOA के तरफ से वर्तमान में कार्यरत कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के तरफ से जांच को देखते हुए कुश्ती संघ से पुराने अकाउंट्स और कुछ दस्तावेज भी मांगे गए है। IOA के तरफ से इसे लेकर एक ऑर्डर भी जारी किया है।

दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों के बीच IOA के तरफ से की गए ये कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है। दिल्ली के जंतर मंतर पर लगभग 20 दिनों से कई पहलवान धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे पहलवानों को तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठन के लोगों का भी साथ मिल रहा है।