टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/05/2023): केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार को दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि “एससीओ सदस्य देशों के बीच आईसीटी के विकास के लिए जिम्मेदार मंत्रियों की आज बैठक हुई। बैठक ने सर्वसम्मति से सदस्य राज्यों में डिजिटल प्रौद्योगिकियों के विकास के सही तरीके के रूप में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारत के प्रस्ताव को अपनाया है।”
उन्होंने आगे बताया कि “यह डीपीआई प्रतियोगिता होने और यह सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है कि प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण हो और यह सुनिश्चित हो कि सदस्य राज्यों के बीच डिजिटल रूप से समावेशी विकास हो।”