टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/05/2023): अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस से चर्चा में आए मुंबई NCB के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI ने मामला दर्ज किया है। CBI ने आर्यन खान क्रूज मामले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, सीबीआई ने तीन अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। साथ ही एजेंसी ने मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 ठिकानों पर छापेमारी की।
बता दें कि समीर वानखेड़े ने दो साल पहले अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय समीर मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में अधिकारी थे।।