टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (10/05/2023): एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने आज बुधवार को तहखंड वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान शैली ओबेरॉय ने प्लांट की क्षमता को 50% बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।
शैली ओबेरॉय ने ट्वीट में लिखा है, “वेस्ट टू एनर्जी प्लांट तहखंड का अधिकारियों के साथ आज निरीक्षण किया। प्लांट की क्षमता को 50% बढ़ाने का फैसला किया। इससे 50% अधिक बिजली पैदा होगी और 50% अधिक कूड़े का निस्तारण होगा। माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में तेजी से दिल्ली को साफ-सफाई में नंबर वन बनाएंगे।”
आपको बता दें निरीक्षण के समय एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय के साथ कई अन्य अधिकारी मौजूद रहें।