Big Breaking: मनीष सिसोदिया को लगा झटका, आबकारी मामले में 23 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08/05/2023): आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए जा रहे आबकारी मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर आज सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 23 मई तक बढ़ा दिया है।

आपको बता दें आबकारी मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 मार्च को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।।