जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसानों ने तोड़े पुलिस बैरिकेड्स

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08/05/2023): भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे। किसानों ने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया।

बता दें कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत शीर्ष भारतीय पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। वहीं आज प्रदर्शन का 16वां दिन है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।