AAP ने शराब घोटाले को बताया फर्जी, संजय सिंह ने कहा- पीएम ने रची साजिश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (08/05/2023): दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले को लेकर फिर से सियासत तेज हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया कि दिल्ली के अंदर शराब घोटाला नहीं हुआ था कोर्ट ने अपने बॉर्डर में ऐसा माना है। वहीं बीजेपी कह रही है कि घोटाला हुआ नहीं तो इस शराब नीति को वापस क्यों लिया गया कमीशन में बढ़ोतरी क्यों की गई।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज कहा कि बीजेपी का तथाकथित शराब घोटाला “हवा हवाई” निकला। कोर्ट के ऑर्डर के बाद पूरी दुनिया को पता चल गया कि दिल्ली शराब घोटाला झूठ है। संजय सिंह ने कहा कि पीएम के कहने पर केजरीवाल को बदनाम करने की गहरी साजिश रची थी।

संजय सिंह ने कहा की ED-CBI का आरोप है कि राजेश जोशी के माध्यम से 30 करोड़ लेकर गोवा चुनाव में ख़र्च किया। लेकिन कल ED ने कोर्ट में कहा कि AAP ने केवल 19 लाख ख़र्च किये। इससे पता चलाता है, कि शराब घोटाले नाम की कोई चीज है हीं नहीं। उन्होंने कहा कि फर्जी शराब घोटाला के अंदर केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगना चाहिए।।